घैलाढ़ में नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह जागरूकता

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मध्य विद्यालय में बाल विवाह जागरूकता, जन जागरण कला जत्था के माध्यम से लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक कर के लोगों को जागरूक किया गया.


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार के द्वारा एवं पूर्व जिला पार्षद दिनेश यादव उर्फ फौजी के माध्यम से इस कला जत्था के सदस्यों ने गाना बजा कर लोगों को जागरूक किया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी करना कानूनन जुर्म है.

वहीं रोजी कुमारी प्रखंड कोर्डिनेटर ने कहा कि कम उम्र के शादी में वर- वधू दोनों जीवन भर दांपत्य जीवन ठीक ढंग से बिता नहीं पाते हैं तथा होने वाले बच्चे भी कमजोर रह जाते हैं. इसीलिए कम उम्र में शादी करना दोनों के लिए अभिशाप बताया.

इसी दौरान मंगलवार को श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ का, अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक उपस्थिति पंजी पर अपना उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से फरार थे. वहीं एचएम महेंद्र कुमार राम को पूछे जाने पर बताया गया कि अभी तुरंत ही कुछ लोग विद्यालय से बाहर बैंक के कार्य से निकले हुए हैं. उधर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने उपस्थिति को काट दिया और कार्यवाही करने की बात बतायी.

वहीं मौके पर नुक्कड़ नाटक के सदस्य जिला सचिव समूह, कार्यक्रम समन्वयक दानेश्वर शर्मा, सलाहकार गणेश कुमार, रोहित नन्दन कुमार, कैलाश शर्मा, विद्यानंद यादव, विजय कुमार, राम सुनील राम, नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, सपना कुमारी, कंचन कुमारी, सुनीता कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे.
 
घैलाढ़ में नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह जागरूकता घैलाढ़ में नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह जागरूकता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.