मधेपुरा जिले के
ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच आज जे एन यू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष
कन्हैया कुमार के द्वारा राहत सामग्री बांटी गई.
मिली जानकारी के
अनुसार कन्हैया और उनके समर्थक आज करीब दर्जन भर चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर एवम बड़ी संख्यां में मोटर सायकिल के काफिले के
साथ शाहपुर पंचायत के संथाली टोला में बाढ़ पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत सामग्री का
वितरण किया.
मौके पर बाढ़ पीड़ितों
को सम्बोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं कोई मंत्री, विधायक नही हूँ, मैं आप का बेटा हूँ. मैं सेवा भावना से राहत
सामग्री जमा कर आप के बीच लेकर आया हूँ.
मौके पर सीपीआई नेता
प्रमोद प्रभाकर, निखिल
कुमार झा, विद्याधर मुखिया, भाकपा नेता मोती सिंह के अलावे कई दर्जन भाकपा कार्यकर्ता
उपस्थित थे. गाँव में आदिवासियों ने ढोल नगारे
से नेताओं का स्वागत किया. जबकि कल बिहारिगंज मे कन्हैया कुमार के काफिले पर हुए
पथराव के बाद आज ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष अनंत कुमार पुलिस बल के साथ निगरानी करते
दिखे.
(नि.सं.)
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2017
Rating:
