मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना के परमानपुर ओ पी क्षेत्र अंतर्गत बरदहा पंचायत के
मोहनगाव वार्ड 5 के
स्थाई निवासी सुमरीत तांती (45 वर्ष) नाम का युवक जो महादेव मंदिर के पास तालाब में जल
कुंभी साफ करने के दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गया.
जिसकी सूचना पर मानपुर
ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार 3 को दी गई सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार 3
अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर जब तक पहुंचे तब तक ग्रामीणों
द्वारा सुमरीत तांती को गोता लगाकर बाहर निकाल लिया गया. सुमरीत तांती मृत पाया
गया.
वहीँ ओपी प्रभारी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के
परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में आवेदन दिया गया है.
जलकुम्भी साफ़ करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2017
Rating:
