मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना परिसर में दशहरा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की
गयी।
बैठक में उपस्थित एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि इस बार हथिऔंधा का ताजिया उच्च
विद्यालय के मैदान पर, सगरदीना का ताजिया सगरदीना कब्रिस्तान के बगल में एवं कुस्थन व बिहारीगंज का
ताजिया बिहारीगंज जेनरल हाट में लगेगा। शेष स्थानों पर पूर्वत मनाया जाएगा। थाना
क्षेत्र के कुल चौंतीस स्थानों पर मनाने की विधिवत अनुज्ञप्ति जारी किया
गया है।
एसडीपीओ अरुण कुमार दूबे ने बैठक में बताया कि मेला या मोहर्रम मनाने वास्ते
लाइसेंस लेना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन में 30 आदमी नाम पता फोन न. व फोटो देना जरूरी होगा। वैसे लोगों को
प्रशासन द्वारा आई
कार्ड
दिया जाएगा, जिसके जिम्मे शांतिपूर्वक व सफल संचालन का
जिम्मा रहेगा। उन्होंने मेला परिसर में पांच बड़े पदाधिकारी का मोबाइल न. मसलन डीएम,
एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष का हर पंडाल मे चिपकाने की बात बताई। साथ हीं
विद्युत व्यवस्था में खुला तार न लगाने पूजा स्थल के पूरे
परिसर में रोशनी की व्यवस्था करने, डीजे किसी भी हाल में नहीं बजाने आदि की जानकारी दी। साथ ही
सफाई स्वयं की जिम्मेदारी होगी। भीड़ नियंत्रण के लिए महिला व पुरूष के लिए अलग
रास्ता बना हो। विसर्जन 30 सितंबर को किया जाएगा।
बैठक में प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह, बीडीओ विपीन कुमार, सीओ नवीन शर्मा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, युवा राजद जिलाध्यक्ष मुन्ना खान, मो. मंजूर, तोताराम कामती,रतन दास, अविनाश कुमार, बिसुनदेव सिंह, मो. मुख्तार, कुंदन सिंह, रामू सिंह, मो.सकील,रजनीतिक चौधरी, मो. आजाद, मो. नईम, रूपेश, सुभाष जायसवाल, जीवन सिंह, मो.सुभान, विपीन कामती, कुलकुल अदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में दशहरा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2017
Rating: