सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा गांव में मंगलवार को शौच करने के क्रम में
एक 04
वर्षीय बालक शौचालय टैंक में गिर गया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में परिजनों ने
बालक को मरौना पीएचसी में भर्ती कराया है। जहां बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बालक अपनी मां से शौच करने की बात कहकर शौचालय चला गया।
काफी देर तक शौचालय से उसके नहीं आने पर उसकी मां उसे शौचालय में ढूढने गई।
वहां दृश्य देखकर वह अवाक् रह गई। उसने देखा कि उसका मासूम बेटा खुली हई टैंक में
गिरा पड़ा है। जिसके बाद उसने बालक के पिता को इसकी जानकारी दी।
मासूम के पिता ने तत्काल उसे टैंक से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां
बालक का ईलाज चल रहा है।
शौच के क्रम में बालक गिरा टैंक में, स्थिति गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2017
Rating: