
सामग्री वितरण से
पहले ही कूपन वितरित किया गया था और कूपन के आधार पर पहुंचे पीड़ित परिवारों को
कंपनी के प्रतिनिधियों एवं सहयोगियों द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई । मौके
पर कंपनी की ओर से मौके पर ब्रजेश सीसीए ऑटोमोबाइल के मुख्य ब्रजेश चंद्र मिश्र
सीसीएम शाहिद इकबाल, शिवम, सतीश
कुमार,
चिरंजीवी कुमार, आशुतोष चंद्र मिश्रा, बसंत कुमार सिंह, मनीता ठाकुर, कुणाल कुमार, भास्कर भारती, दिवाकर सिंह, तोसीक समीर कुमार, दीना कुमार, जोरगामा पंचायत के मुखिया अभय कुमार गुप्ता, वार्ड
11 के पार्षद मुमताज आलम, संजय साह, अभिनाश
रोकरा,
अमित शाह, पिंटू कुमार, अखिलेश पासवान, अशोक पासवान सभी मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि निजी
कंपनी ने गरीब एवं नि:सहाय परिवार के बीच राहत पैकेट का वितरण
किया ।
पैकेट में साड़ी, लुंगी, लेक्टोजन, सेरलेक, चुरा, चीनी, सत्तू, चना सहित अन्य कई खाने पीने की वस्तु थी । राहत मिलने पर
लोगों की खुशी साफ साफ झलक रही थी ।
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2017
Rating:
