बाल काटने की अफवाह मधेपुरा जिला के सुदूर इलाके चौसा तक पहुँच गई । अभी अभी
चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी धनिक शर्मा की पुत्री पम्पम
कुमारी (16 वर्षीया) को बाल कटने का मामला कहकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया
गया है।
पर हैरत की बात यह है कि इस मामले में तो लड़की के हाथ में था
जितना बाल था हम कह सकते हैं कि उतना बाल संवारने में निकल जाता है। लड़की के पिता कहते हैं हैं कि खाना बना कर दरवाजे पर मेरी पुत्री आई और गिर
पड़ी. उसके हाथ में उसके बाल था।
क्या कहते हैं डॉक्टर?: डॉ यु. एन दिवाकर कहते हैं कि लड़की बहुत कमजोर है और
घबराहट में उसको सदमा पहुंचा है।
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अभी ही लौआलगान में एक व्यक्ति मेहमान
पास के ही भटगामा से आए और लोगों ने उसे बाल काटने वाला समझ पीटना शुरू कर दिया.
तब गस्ती दाल छुड़ा कर उसको उसके घर छोड़ आया है। लोगों से अपील करता हूँ कि इस तरह
अफवाह का बाजार गर्म ना करें। इससे किसी की जान भी जा सकती है।
बाल काटने की अफवाह जिले के सुदूर इलाके चौसा तक, लड़की अस्पताल में: जानिए सच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2017
Rating:
