जमीनी विवाद में हुए मारपीट में चली गोली ! चार गंभीर रूप से जख्मी

मधेपुरा जिले के आलमनगर में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए । गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा हेतु सहरसा ले जाया गया है ।


मारपीट करने आये लोगों से एक थ्रीनट एवं एक फायर हुआ खाली खोखा को छीनकर पुलिस को सुपुर्द किया गया है । वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत आलमनगर थाना में आलमनगर के बैसा वासा निवासी चन्देश्वरी मेहता ने अपने आवेदन में बताया है कि पहले से जमीनी विवाद था, परन्तु मंगलवार की शाम दो व्यक्ति गौहर मेहता, टुनो मेहता आया और मुझे पकड़ कर ले जाने लगा. इस पर मेरा बड़ा लड़का अमरेन्द्र मेहता उनलोगों को रोका । इसके बाद हमलोग अपने बासा पर चले गये । बासा पर बैठे थे कि पहले छब्बु मेहता पिता, जितन मेहता मारवाड़ी बासा, गंगापुर के पारो मेहता पिता सरयुग मेहता करूणाबासा आलमनगर एवं एक अज्ञात व्यक्ति आया एवं मेरे पुत्र संतोष मेहता पर गोली चला दिया । इसी बीच मेरा बड़ा पुत्र अमरेन्द्र मेहता गोली चलाने वाले छब्बु मेहता को पीछे से पकड़ लिया एवं मेरी पतोहू छब्बु मेहता का हाथ पकड़ कर थ्रीनट से लटक गयी । इसी बीच और व्यक्ति आये और हमलोगों को बुरी तरह मारपीट कर भाग गये ।

इस बाबत आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है एवं जहिन्दर मेहता, चक्रधर मेहता उर्फ चाको, शीलधर मेहता एवं कैलाश मेहता उर्फ झागो मेहता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
जमीनी विवाद में हुए मारपीट में चली गोली ! चार गंभीर रूप से जख्मी जमीनी विवाद में हुए मारपीट में चली गोली ! चार गंभीर रूप से जख्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.