मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड कार्यालय पहुँचे जिलाधिकारी मो. सोहैल ने
नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन व आवासीय भवन सहित निर्माणाधीन पीएचसी भवन का भी
निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने पुरैनी पीएचसी प्रभारी डा विनीत कुमार भारती
से जहां डीडीटी छिड़काव को लेकर पूछताछ की वहीँ बाढ़ प्रभावित
पंचायत के सभी गांव मुहल्ले मे डीडीटी का छिड़काव अच्छे से करवाना सुनिश्चित करने
को कहा वही अंचलाधिकारी पुरैनी अशोक कुमार मंडल को बाढ़ प्रभावित लोगो को अविलंब राशि मुहैया कराने का
निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी बाढ़ प्रभावित प्रखंड आलमनगर एवं चौसा का जायजा लेकर
पुरैनी पहुंचे थे जहां चौसा पीएचसी प्रभारी को चौसा प्रखंड क्षेत्र मे डीडीटी
छिड़काव में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मिलनी चाहिए कोताही जरा भी बर्दाश्त नही की जाएगी ।
मधेपुरा: डी एम ने पुरैनी में किया भवन निर्माण का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2017
Rating: