मधेपुरा में जिला परिषद् संगीत के अभ्यर्थियों
ने नियोजन में धांधली का आरोप लगाकर डीआरडीए के सामने धरना दिया. उनका आरोप था कि नियोजन
में धांधली हुई है और संगीत के दिशा निर्देश अनुसार सही और सार्थक अर्थ लगाकर मेधा
सूची तैयार करें.
उनका कहना था कि कागजातों की सही जांच कर मिलान कर मेघा सूची
तैयार करें और यदि संगीत की सही जानकारी ना हो तो जिला के बड़े सगीतज्ञ से मिलकर
कमेटी बनाकर प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद मेघा सूची बनावें.
धरना में इनके समर्थन में राहुल यादव छात्र नेता, शम्भू क्रांति, संजीव कुमार,
छात्र राजद, अभिषेक आनंद, जिलाध्यक्ष, क्रीड़ा प्रकोष्ठ, भाजपा, अजय कुमार यादव,
दिलखुश कुमार, छात्र सरोज कुमार आनंद, विनोद कुमार, मोनिका रानी, राजनंदिनी आदि
मौजूद थे.
नियोजन में धांधली का आरोप लगाकर जिला परिषद् संगीत के अभ्यर्थियों ने दिया धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2017
Rating:
