‘शैक्षणिक सुधार हमारी प्राथमिकता’: विद्यार्थी परिषद् ने शुरू किया सदस्यता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ समाज और छात्रों के हितार्थ  काम करता है । उपरोक्त बातें पी एस कालेज में सदस्यता अभियान शुरू करते हुए विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो राम कुमार कर्ण ने कही ।


उन्होने कहा कि प्रति वर्ष परिषद एक अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान आयोजित कर छात्रों कॊ जोड़ती है और राष्ट्रीय विचारधारा के अनुपालन का प्रशिक्षण देती है ।

जिला प्रमुख डॉ राजेंद्र यादव एवम नगर अध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार ने राष्ट्रीय विचारधारा के साथ रचनात्मक कार्यों में विद्यार्थी परिषद के अवदानों की चर्चा की । विभाग संयोजक रंजन यादव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि हमलोग छात्र हित और उनकी समस्यायों के निदान के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। शैक्षणिक सुधार हमारी प्राथमिकता है । जिला संयोजक ईशा असलम और नगर मंत्री शशि यादव ने सत्र नियमितीकरण, एकेड्मिक केलैन्डर, छात्र संघ चुनाव आदि कार्यों के लिये परिषद द्वारा किये गये कार्यों और प्रयासों का विवरण दिया ।

इस अवसर पर अनेक छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ली । यहाँ नगर संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, उप मंत्री नीतीश यादव, अजीत कुमार रोहित सिन्हा, आमोद कुमार प्रिंस, मनीष ,कार्तिक एवम प्रो. कुमारी मनसा भी उपस्थित थी ।
‘शैक्षणिक सुधार हमारी प्राथमिकता’: विद्यार्थी परिषद् ने शुरू किया सदस्यता अभियान ‘शैक्षणिक सुधार हमारी प्राथमिकता’: विद्यार्थी परिषद् ने शुरू किया सदस्यता अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.