कल अत्यधिक दवाब के कारण चिंता उत्पन्न कर रहे कोसी तटबंध के 64.95 किलोमीटर पर के स्पर की मरम्मत का काम तेज कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.
कल शाम तक आक्रमक हुई कोसी ने करीब 30 मीटर तक स्पर को अपने आगोश में समा लिया है था और यहाँ फ्लड फाइटिंग का काम तेज कर दिया गया था. सुपौल के जिलाधिकारी भी खराब स्थिति की जानकारी पर यहाँ पहुँच कर जायजा लिया था. हालाँकि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने रात भर में स्थिति पर नियंत्रण पाने की सम्भावना जताई थी और युद्ध स्तर पर कार्य करवा कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
मरम्मत का काम जहाँ आज भी चल रहा है वहीँ मिली जानकारी के अनुसार स्पर की
मजबूती बढ़ने पर कोसी ने भी अपनी धारा का रूख जरा सी बदल ली है, हालांकि आसपास करंट
तेज होने की जानकारी दी गई है. पर जो भी ही, लोगों ने अब फिलहाल राहत की सांस ले
ली है.
कोसी तटबंध के 64.95 किमी पर स्थिति नियंत्रण में, करंट तेज पर धारा ने रूख बदली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2017
Rating: