मधेपुरा के बिहारीगंज थाना में चलाए गये
शराबियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान में छ:ह लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।
एसएचओ मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि
मधेपुरा डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश पर उक्त अभियान चला। जिसमें मुकेश कुमार मंडल, बहादुर मंडल ग्राम भतसरा, पुर्णियां
जिला एवं पिन्टु कुमार,शिवा यादव, नवीन कुमार, उदाकिशुनगंज
थाना के मधुवन तीनटेंगा एवं सकलदेव कुमार महेशवा निवासी को पकड़ कर उदाकिशुनगंज न्यायालय
भेज दिया गया। इसके अलावे शराबी का एक बोलेरो, एक ट्रैकटर व
दो बाइक भी पुलिस द्वारा जब्त कर थाना लाया गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
विशेष अभियान में एक साथ छ: शराबी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2017
Rating:
