स्नातकोत्तर
रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा पी जी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन व्याख्यान
कक्ष में किया गया । सेमिनार का विषय Recent Trends of Potentiometer
Titration in modern chemistry था ।
सेमिनार
की अध्यक्षता विभागध्यक्ष प्रो (डॉ.) सी० के०
यादव ने की । सेमिनार में विभाग के डॉ. नरेश कुमार,
डॉ. कौशलेन्द्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार यादव, रामनरेश भारती
के अतिरिक्त वनस्पति विभाग के शिक्षक डॉ. वी० के० दयाल उपस्थित थे । विषय प्रवेश
करते हुए डॉ. नरेश कुमार ने विषय के महत्व पर पूर्ण प्रकाश डाला और कहा कि छात्रों
को हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
सेमिनार
में मुख्य रूप से बिट्टू कुमार, शालिनी स्वराज, शालिनी निधि, केशव, अंशू, तन्नू प्रिया, रंजीत, जूसी रानी, मिथिलेश,
सोनम कुमारी,
आयुष कुमार, नरेश, मुकेश कुमार मेहता, जयकिशन आदि छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2017
Rating: