
एस पी
विकास कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ रही घटना के मद्देनजर ए एस पी राजेश कुमार के
नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । सदर थाना की यह टीम लगातार छापा मारी कर
रही है । इसी क्रम में गत रात विश्वविद्यालय के पास कुख्यात चोर डोमी यादव उर्फ
डोमा उर्फ चंदन कॊ गिरफ्तार किया गया । उसकी निशानदेही पर नौलखीया टोले में प्रदीप
यादव नामक उसके शागिर्द के घर पर छापामारी कर कम्यूटर सेट बरामद किया गया जो
निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के पास की एक दूकान से चोरी की गयी थी । इस कारवाई में
शामिल सभी पुलिसकर्मियों कॊ पुरस्कृत किया जायेगा ।
कुख्यात चोर डोमी यादव उर्फ डोमा गिरफ्तार, कम्प्यूटर बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2017
Rating:
