मधेपुरा
जिला के चौसा प्रखंड से नवयुवक काँवरिया संघ की ओर से बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने तथा
जल चढ़ाने 14 सदस्यों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ ।
जत्थे में
मौजूद प्रीतम कुमार, मिथुन गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनमोल राज, रूपेश कुमार, आशीष कुमार, राजकिशोर, सोनू जयसवाल, अम्बुज कुमार, अमित कुमार ने
कहा कि बाबा भोलेनाथ की हम पर कृपा है और हम लोग हर वर्ष बाबा के दर्शन के लिए
जाते हैं और वह हमारी मनोकामना पूरी करने वाले हैं. बाबा भोले देवों के देव महादेव
हैं। हम लोग शनिवार को सुल्तानगंज से जल लेकर सोमवार बाबा को जल अर्पित करेंगे। साथ
ही मधेपुरा जिला के साहुगढ़ से 300 कावरिया का जथ्था बटेश्वर स्थान से जल उठा कर 52
हाथ के काँवर के साथ चौसा के रास्ते सिंहेश्वर स्थान में बाबा भोले नाथ को जल
अर्पित करेंगे।
देवों के देव महादेव’: चौसा से कांवरियों का जत्था जल चढ़ाने देवघर रवाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2017
Rating:

