थाना में आयोजित जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना परिसर में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल की उपस्थिति मे जनता दरबार का आयोजन कर भू-विवाद के कई मामलों का निष्पादन किया गया ।


इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि जनता दरबार मे कुल छ: मामले आये जिसमें से 3 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक मामले में माफी का आदेश व शेष बचे दो मामले मे दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे ।

उन्होंने बताया कि कुरसंडी के पवन ठाकुर, पिता- मूको ठाकुर बनाम संजय ठाकुर के बीच वर्षों पुराने मामले का दोनों के बीच समझौता कराकर अपने-अपने जगह कायम कर दिया गया । वहीं गणेशपुर निवासी ललन मेहता बनाम उमेश मेहता जो की सरकारी जमीन के लिए आपस मे झगड़ रहे थे, के बीच विवाद का निष्पादन कर उक्त जमीन को दोनों पक्षों को रास्ता के लिए प्रयोग मे लाने को कहा गया।

मौके पर एएसआई जयनारायण राव, मनोज पासवान, अंचल नाजिर नरेन्द्र झा , सहित कई अन्य उपस्थित थे ।
थाना में आयोजित जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन थाना में आयोजित जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.