
नए विस्तार में जहाँ महिलाओं को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने
का प्रयास है तो भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ को भी मजबूत करने की कोशिश की गई है.
मधेपुरा
जिला भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आभाष आनंद ने जानकारी देते हुए बताया
कि सुलझे व्यक्तित्व की महिला नेत्री मीनाक्षी वर्णवाल को मधेपुरा महिला मोर्चा जिला
अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी का मानना है कि मीनाक्षी के जिला अध्यक्षा
बनने से जिले में महिलाओं को भाजपा के प्रति और आकर्षित करने में पार्टी सफल होगी.
उधर इसी
विस्तार के तहत अभिषेक कुमार आनंद को क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया गया
है. पार्टी ने उम्मीद जताई है कि इनकी उर्जा और कार्य कुशलता का लाभ मधेपुरा में पार्टी
और संगठन को मिलेगा.
(नि. सं.)
मीनाक्षी बनी जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा तो अभिषेक क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2017
Rating:
