मधेपुरा के जिलाधिकारी मु सोहैल ने शनिवार कॊ मद्य निषेध कॊ ले समीक्षात्मक बैठक करते हुए निदेशित किया कि अभी भी समाज के अभिजात्य वर्ग शराब सेवन कर रहे हैं । अब ऐसे लोगों कॊ पकड़ने की ज़रूरत है ताकि इसका असर अन्य लोगों पर पड़े ।
बैठक में जहाँ सभी थानाध्यक्षों से गत माह में मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का हिसाब लिया गया वहीँ अब गश्ती के दौरान भी ब्रेथ एनालाइजर लेकर हर किसी का परीक्षण करने का निदेश दिया गया । जिलाधिकारी ने शहर के कई ठिकानों का हवाला देते हुए इन स्थानों पर निरंतर जाँच कर शराबियों कॊ पकड़ने का आदेश दिया गया ।
उन्होने निदेशित किया कि ग्राहक के वेश में जाकर शराब विक्रेताओं कॊ पकडे । शराब खोरी और विक्रेताओं कॊ जमानत मिल जाने पर सभी मामलों में फौरन अपील करने का निदेश दिया गया । ऐसे लोग अगर जेल से बाहर भी आते हैं तो उनपर कड़ी नज़र रखें ताकि वे फ़िर से इस अपराध में शामिल नहीं हो सकें । उन्होने सभी अँचलाधिकारियो कॊ भी निदेशित किया कि वे भी सड़क पर उतर कर जाँच करें । आगामी श्रावणी मेला के दौरान सिंहेश्वर में भी कड़ी निगरानी जारी रखने क निदेश दिया ।
जिलाधिकारी ने शहर में चोरी की बढ़ रही वारदातों पर भी संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कॊ निदेशित किया कि इस पर कड़ी निगरानी करें । पेट्रोल पम्प, बैंक आदि में जाकर निगरानी जारी रखते हुए वहाँ के सी सी टी वी कार्यरत रहने की जाँच कर प्रतिवेदित करने कहा गया ।
बैठक मे एस पी, ए एस पी, एस डी ओ, दोनों डी सी एल आर, उत्पाद अधीक्षक और निरीक्षक गण, अपर लोक अभियोजक द्वय, सभी थानाध्यक्ष, सभी सी ओ और बीडीओ उपस्थित थे ।
'शराब पी रहे अभिजात्य वर्ग के लोगों को अब पकड़ने की जरूरत': डीएम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2017
Rating:

