मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर कर एक
लाख रुपए उचक्कों ने गायब कर दिए.
घटना करीब तीन बजे दिन की है जब दीनापट्टी
पंचायत के मीरागढ़ निवासी कमेश्वर चौधरी, जो एक गल्ला व्यवसायी हैं, पैसे की निकासी
के बाद दांत में हुए दर्द को दिखाने के लिए मुरलीगंज में डॉक्टर संतोष कुमार क्लीनिक
हरिद्वार चौक पर आए. अपनी मोटरसायकिल (बी.आर 43 एच 1576) क्लीनिक के बाहर खड़ी कर
के दांत का इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के कक्ष में चले गए और दांत के इलाज करवाने
के उपरांत जब वह अपने गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने डिक्की खुला पाया.
इसकी
सूचना मुरलीगंज थाने को दी गई और डाक्टर तब संतोष ने अपने क्लीनिक के अंदर और क्लीनिक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना
शुरू किया सीसीटीवी फुटेज में चोर द्वारा डिक्की को खोलकर पैसे निकालने की घटना
करते हुए व्यक्ति की तस्वीर भी आ रही है। पुलिस द्वारा किस दिशा में मामले को दर्ज
कर कार्यवाही की जा रही है ।
व्यवसायी के मोटरसायकिल की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने ₹ 1 लाख किये गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2017
Rating:
