बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. ललितेश्वर मिश्र आज 30 जून को सेवानिवृत हो गए.
अंग्रेजी, मैथिली एवं हिन्दी के जाने माने विद्वान् डॉ. मिश्र विश्वविद्यालय में मानविकी संकाय के अध्यक्ष भी रहे तथा सीनेट एवं सिंडिकेट के सदस्य के रूप में भी लम्बी अवधि तक अपनी सेवा दी. विश्वविद्यालय उड़नदस्ता के संयोजक के रूप में भी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में इन्होने अपना योगदान दिया.
चालीस वर्षों की सेवा के उपरान्त सेवानिवृत होने पर अभिषद सदस्य डॉ. परमानंद यादव, डॉ. शब्बीर हुसैन, डॉ. अजय कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर शिव बालक प्रसाद, पीजी टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. नरेश कुमार आदि ने डॉ. मिश्र के स्वस्थ एवं दीर्घजीवन की कामना की है.
बीएनएमयू के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललितेश्वर मिश्र हुए सेवानिवृत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2017
Rating: