
फुलौत में पुलिस की कार्यशैली को लेकर पिछले एक सप्ताह से लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा था जो अपहृत शंहशाह के शव को मिलने के बाद एका एक फूट पड़ा जिसका खमियाजा पुलिस सहित थाना में रखे समानों को तोड़ा गया. लोग इतने आक्रोशित थें कि किसी भी समान पर एवं पुलिस की वर्दी वाले को देखना पसंद नहीं कर रहे थे. इसका नजारा थाना परिसर में बिखरे पड़े समान फर्नीचर गोदरेज, सहित वाहन से लगाया जा सकता है.
मृतक शहंशाह के पिता जनार्दन चौधरी ने बताया


आगे बताया कि संजीत की गिरफ्तारी की खबर सुनकर जब हमलोग थाना पर आये तो पुलिस को संजीत से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग करने लगे तो पुलिस वाले चुपचाप गाड़ी लेकर चले गये. अगर पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती तो उसी दिन इस कांड का पता चल जाता. बुधवार की सुबह जब अपहृत की हत्या कर दिये जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई तो लोग अपने आपको रोक नहीं पाये एवं आक्राशित होकर जमकर उपद्रव किया ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
ऑपरेशन फुलौत: पुलिस की कार्यशैली ने लोगों का गुस्सा पहुँचाया चरम पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 26, 2017
Rating:
