मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकर चक पंचायत अन्तर्गत परमानंदपुर में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणो के अनुसार पंजाब में मजदूरी कर रहे दिलीप साह की पत्नी रविवार से अपने घर से लापता थी। उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। आज दिन में उसकी लाश को ग्रामीणो ने ठठेर के नीचे बहियार में देखा। मृतका 30 वर्षीया सुनीता देवी का गला रेता हुआ व चेहरे पर चोट का निशान पाया गया लाश को बिहारीगंज पुलिस अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया।
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: गला रेतकर की गई महिला की हत्या और फेंक दिया बहियार में !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2017
Rating:
