मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बालाटोल गांव मे 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग ध्यान महाधिवेशन की तैयारी को लेकर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजक मंडल के योगी रमण की उपस्थित मे एक बैठक आयोजित हुई ।
बैठक मे स्थानीय मुखिया सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक मे देश के विभिन्न प्रांतो से आने वाले साधु संतो सहित श्रोताओ के लिए समुचित व्यवस्था आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया। आयोजन मंडली के सदस्य सह स्थानीय मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लू यादव ने जानकारी दी कि इस संतमत सत्संग ध्यान महाधिवेशन मे हरिद्वार से संतमत के अन्तरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज के साथ कई अन्य प्रमुख वक्ता भी आ रहे है।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आयोजन कमिटि के कोषाध्यक्ष युगलकिशोर यादव, सचिव पवन कुमार यादव, उपमुखिया रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, लशकरी पंचायत के मुखिया बंशीधर मिस्त्री, पवन कुमार केडिया, आनंद जैन, रामचन्द्र सिंह मनोज सिंह, देवनारायण यादव, सुधीर मिस्त्री, सदानंद मेहता, भूदेव ठाकुर, प्रमोद दास, गणेश सिंह सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आयोजन कमिटि के कोषाध्यक्ष युगलकिशोर यादव, सचिव पवन कुमार यादव, उपमुखिया रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, लशकरी पंचायत के मुखिया बंशीधर मिस्त्री, पवन कुमार केडिया, आनंद जैन, रामचन्द्र सिंह मनोज सिंह, देवनारायण यादव, सुधीर मिस्त्री, सदानंद मेहता, भूदेव ठाकुर, प्रमोद दास, गणेश सिंह सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में बैठक: संतमत सत्संग ध्यान महाधिवेशन की तैयारी पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2017
Rating:
