चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी पर सफाई अभियान: बीडीओ और सीओ ने लगाईं झाडू

मधेपुरा जिले के पुरैनी में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी के नेतृत्व मे साफ-सफाई अभियान चलाया गया ।

    इस अवसर पर अंचलाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे । प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी सहित अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल प्रमुख सविता कुमारी व सभी जनप्रतिनिधि हाथ मे झाड़ु लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर मे झाड़ु लगाकर पूर्णत साफ-सफाई की। साथ ही सबो ने स्वच्छ व निर्मल  सहित खुले मे शौच से मुक्त बिहार का भी संकल्प लिया । साफ-सफाई अभियान के पश्चात उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए प्रमुख सविता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के काम करने का अपना तरीका था वे सिर्फ राजनीतिक लड़ाईयो पर जोर नही देते थे बल्कि सामाजिक बदलाव को महत्व देते थे । हमे अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थल के भी सफाई पर ध्यान देना चाहिए । जिससे हम एक स्वच्छ बिहार का निर्माण करने मे अपना अहम योगदान दे सके।
     मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मुखिया मो वाजिद, पंसस  जवाहर मेहता, मंजू देवी, आलोक राज, विलाश शर्मा, पंसस सुबोध मंडल, प्रखंड नाजिर अभिमन्यु कुमार, अमन कुमार सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी पर सफाई अभियान: बीडीओ और सीओ ने लगाईं झाडू चम्पारण सत्याग्रह  शताब्दी पर सफाई अभियान: बीडीओ और सीओ ने लगाईं झाडू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.