‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’: सपनों को साकार करने सिंहेश्वर और बिहारीगंज में की सफाई

महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड में गांधी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से गांव के पंचायत से लेकर प्रखंड तक के अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने सफाई की.
   अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने हाथो में झारू ले कर अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने मुख्यालयों में झारू लगा कर साफ सफाई किया । वही सीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे वर्ष किये जाने की योजना बनी है । उन्होंने ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हर माह एक दिन एक टोले को चिन्हित कर वहां सफाई अभियान चलाया जाय । प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए हाथ में झारू ले कर प्रमुख चंद्र कला देवी, बीडीओ अजीत कुमार, सीडीपीओ अनिता देवी, सीआई अभिमन्यु यादव, पंसस शंभू मंडल, जय कांत यादव, मनोज सादा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय पाठक, पुर्व उप प्रमुख राजेश झा, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष दुर्गा नंद विश्वास,  अंचल अमीन मनोज कुमार, वार्ड सदस्य लाल भगत, कमप्यूटर आपरेटर रूपक कुमार, हीरा साह, विजय भगत, मो. इरशाद आलम, मौजूद थे ।
    वहीँ गौडीपुर पंचायत सरकार भवन  भवन में भी सफाई अभियान की शुरुआत पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार रंजन ने की । दुलार पीपराही में महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकेंदर ऋषिदेव और मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में कई टोले में भी जा जा कर सफाई की । महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकेंदर ऋषिदेव ने  महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए उठाये गये सरकार के  कदमों की सराहना की । सफाई अभियान में शामिल पंसस नुनुदाय देवी, सरपंच विष्णु देव मंडल, वार्ड सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, वीणा देवी, राज नंदन ऋषिदेव, उप मुखिया नारायण पासवान, विभूति सिंह, संजय शर्मा, तिलेशवर ताती,   पंचायत सचिव सचिदानंद मंडल, विरेंद्र ऋषिदेव, जयराम यादव, ललित कुमार, परमेश्वरी ऋषिदेव, ओमप्रकाश मंडल, रविंद्र ऋषिदेव, नागेश्वर मंडल मौजूद थे । वही भवानीपुर में  स्वच्छता अभियान का आगाज मुखिया प्रमोद मिश्र ने महादलित टोला से किया । उन्होंने ने गांधीजी के विचारों भारत की आत्मा गांवों में बसती है  को भी जन जन तक पहुंचाने और महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष पर सफाई किया । सफाई कार्यक्रम में शामिल सत्य नारायण यादव, मनोज यादव, शत्रुघ्न सादा, दिनेश मंडल, अखिलेश कुमार, बिनोद कुमार सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे ।
     उधर बिहारीगंज में भी प्रखंड कार्यालय तथा थाना परिसर में स्वच्छता अभियान को अधिकारियों और कर्मियों ने भी आगे बढ़ाया.
‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’: सपनों को साकार करने सिंहेश्वर और बिहारीगंज में की सफाई ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’: सपनों को साकार करने सिंहेश्वर और बिहारीगंज में की सफाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.