रिजल्ट मेकर की 6वीं वर्षगाँठ पर लाईव क्वीज समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित

प्रतियोगी परीक्षाओं की मधेपुरा में अहम संस्था रिजल्ट मेकर के 6वीं वर्षगाँठ के अवसर पर रविवार को कला भवन में लाईव क्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मोटीवेशनल कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ |
कार्यक्रम  की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया | 
    मौके पर रिजल्ट मेकर के निर्देशक अरविन्द कुमार दास ने अतिथियों को सम्मानित कर अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं.  श्री दास ने गरीब व निर्धन छात्रो को नि:शुल्क शिक्षा देने की भी बात कही | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश्वरी दास ने छात्रो को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी व साथ ही अपने पुत्र अरविन्द कु० दास को आशीष देते हुए कहा कि ज्ञानी की तरह मधेपुरा के नौनिहालों का भविष्य सँवारे. 
      कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और इसके बाद देशभक्ति गीतों पर छात्रों का प्रदर्शन मनमोहक रहा. मौके पर डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटलीजेंस टेस्ट के सफल 25 प्रतिभागियों के बीच लाईव क्वीज आयोजित की गई जिसमे नीरजा ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीँ द्धितीय व तृतीय ग्रुप क्रमशः कलाम व बोस के नाम रहा | तृतीय प्रारूप में अमित कुमार ने बच्चो को मोटिवेट किया | श्री कुमार ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है |
        सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया तथा जिसमे सभी विधाओ में सफल छात्रो को सम्मानित किया गया | मौके पर रिजल्ट मेकर के ट्रेनिंग पार्टनर सृष्टि इंफोटेक, दृष्टी क्लासेज व इंग्लिश स्टडी सेंटर के निर्देशक भी मौजूद रहे | मौके पर सृष्टि इंफोटेक के निर्देशक हेमन्त सरकार ने छात्रो को कंप्यूटर से जुड़े रहने की सलाह दी |
      इस अवसर पर राहुल यादव, सौरव यादव, ज्योतिष कुमार, राकेश कुमार, शक्ति आर्या, मिथलेश वत्स, वीरकुँवर, रोशन राज, ओमप्रकाश जी, आशीष, प्रीति, निधि, प्रेरणा, प्रवीण, दीपक, अविनाश, अमित, धीरज, राजा, सोनी, नीतू, वकील वाका, मासूम, मीनाक्षी, सोनू, भारती, प्रियंका, दिलखुश, सौरव समेत हजारो की संख्याओं में लोग मौजूद रहे.
रिजल्ट मेकर की 6वीं वर्षगाँठ पर लाईव क्वीज समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित रिजल्ट मेकर की 6वीं वर्षगाँठ पर लाईव क्वीज समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.