कहते हैं एक्सीडेंट में कुछ भी हो सकता है. और ऐसा ही कुछ हुआ आज उदाकिशुनगंज में घटित एक दुर्घटना में जहाँ मोटरसायकिल और सायकिल की टक्कर में अधिक चोटें मोटरसायकिल सवार हो ही आई.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के प्लाई मिल के सामने पूर्णियां जिले के बरहरा कोठी थानाक्षेत्र के हर्राही के 22 वर्षीय राजेश यादव की मोटरसायकिल रहटा, उदाकिशुनगंज के शिवशंकर महतो के 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की सायकिल से टकरा गई. इस दुर्घटना में अपनी पत्नी को बीए पार्ट I की टेस्ट परीक्षा दिलवाने यूवीके कॉलेज आये राजेश यादव को सर में गंभीर चोटें आई. राजेश का सर जख्मी हो गया जिन्हें तुरंत पीएचसी उदाकिशुनगंज में भर्ती कराया गया. मेडिकल इंचार्ज डॉ. डी. के. सिन्हा ने जख्मी का तत्काल रूप से इलाज किया. घायल के सर में पांच टाँके लगे हैं, जबकि सायकिल सवार को बिलकुल ही हलकी चोट आई है.
(रिपोर्ट: मो० राशिद)
मोटरसायकिल और सायकिल की टक्कर में मोटरसायकिल चालक गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2017
Rating:
