मधेपुरा में अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार-प्रसार महासंघ का 55 वां महायज्ञाधिवेशन आदर्श मानस प्रचार शाखा संघ भेलवा मधेपुरा में आयोजित होने जा रहा है.
अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार-प्रसार महासंघ, मानस कुटीर मलडीहा, पूर्णियां एवम मारुती कुटीर सिपाही टोला बक्सा घाट पूर्णियां के संस्थापक महामंत्री भोलानाथ ‘किंकर’ के सौजन्य से मधेपुरा जिला में पहली बार यह महायज्ञ अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है जो 15 फरवरी 2017 बुधवार से लेकर 19 फरवरी 2017 रविवार तक चलेगा. आमंत्रित विशिष्ट प्रवाचक अतिथिगण में पंडित राम ज्ञान पांडे जी, वृंदावन विभूति वृंदावन उत्तर प्रदेश, सुश्री नीलम गायत्री जी मानस प्रभाव मऊ रानीपुर झांसी, पंडित राम जी रामायणी जी मानस रसाल जालौर उत्तर प्रदेश, पंडिता अखिलेश्वरी जी मानस माधुरी एट, जालौन उत्तर प्रदेश, संत श्री संतोषाचार्य जी मांस मर्मज्ञ, झांसी उत्तर प्रदेश तथा संत श्री भानु शंकर व्यास जी मुंगेर बिहार के अलावे क्षेत्रीय प्रवाचक अतिथिगण भी शामिल होंगे.
भेलवा में इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष परमेश्वरी यादव तथा बालेश्वर विश्वास मंत्री यंञ समिति होंगे. बता दें कि महा यज्ञ स्थल भेलवा मधेपुरा जिला मुख्यालय के पानी टंकी चौक से साहूगढ़ होते हुए 7 किलोमीटर पश्चिम एवं सिंहेश्वर स्थान से मनहरा, सुखासन होते हुए 7 किलोमीटर पश्चिम, मठाई से 5 किलोमीटर उत्तर, घैलाढ़ से 5 किलोमीटर पूर्व यातायात सुविधाओं से संपन्न है.
भेलवा में कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष परमेश्वरी यादव ने लोगों से अपील की है कि अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार-प्रसार महासंघ के 55वें महायज्ञाधिवेशन में शामिल होकर इसका लाभ उठावें.
(नि.सं.)
मधेपुरा: महायज्ञाधिवेशन 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2017 तक भेलवा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2017
Rating: