मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज के दुर्गा स्थान चौक पर 21 जनवरी को शराबबंदी पर मानव श्रृंखला
बनाने को लेकर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम किया गया.
इस कार्यक्रम में सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, भूमि सुधार
उपसमाहर्ता उदाकिशुनगंज विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार,
अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार
पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, साक्षर भारत के विष्णुदेव ठाकुर आदि दिन के 12:00 बजे
सभी स्कूल के बच्चों को लेकर मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक पर मानव श्रृंखला का
निर्माण करवाया. मानव श्रृंखला दुर्गा स्थान चौक से शुरू हुई और एन एच 107 पर
मधेपुरा की तरफ बी एल हाई स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई. वहीँ मुरलीगंज
दुर्गा स्थान चौक से एस एच 91 की ओर रजनी की तरफ निजी विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई. मुरलीगंज
दुर्गा स्थान चौक से एन एच 107 पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क पर बी आर आक्सफोडॅ
पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा मुरलीगंज सिनेमा हॉल चौक के पास वेल्डर फीचर पब्लिक
स्कूल के बच्चों ने तथा गुरुकुल विद्यालय के बच्चों द्वारा मुरलीगंज इंडियन ऑयल
पेट्रोल पंप दुर्गा स्थान चौक तक मानव श्रृंखला बनाई गई. मुरलीगंज के आदर्श मध्य
विद्यालय के निकट एल पी एम के छात्र एवं
शिक्षकों प्राचार्य द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण कर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को
बहुत बेहतरीन तरीके से आयोजित कर दिखलाया गया.
‘बड़े अच्छे लगते हैं’: मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास में स्कूली बच्चों की खूबसूरती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2017
Rating: