मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ गोप गुट जिला इकाई मधेपुरा ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरणा प्रदर्शन किया.
धरना पर बैठे सभी कर्मी मांग करते कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय बिहार सरकार लागू करें. बिहार सरकार अपने फैसले के अनुरूप सभी के जी बी भी कर्मी को नियमित करें 8 घंटे की ड्यूटी श्रम कानून का पालन करते हुए बिहार में लागू करें. उनकी सेवा नियमित कर वेतनमान देने तक के पद के अनुरूप निर्धारित वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह से कम ना हो. के0 जी0 बी 0भी0 कर्मियों का जीवन बीमा एवं भविष्य निधि कटौती किया जाए तथा उन्हें अनुकंपा का लाभ दिया जाए.
बैठक में मौजूद वार्डेन संघ जिला अध्यक्ष मधु कुमारी, लेखापाल सह जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमारी, आदेशपाल शंभू प्रसाद मंडल, सुषमा कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, कविता कुमारी, किरण कुमारी, सरोज कुमारी, गीता कुमारी, सीमा कुमारी, चंद्रमणि कुमारी, रीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, सुधा, अनीता, श्वेता कुमारी, पुष्पा मिश्रा, नीलम कुमारी, रेनू बाला राय, कंचन, राजा, ललित कुमार भगत, योगेंद्र यादव, दिनेश कुमार, विजेंद्र मंडल, मुन्ना कुमार राय, दिलबर पासवान, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव एवं सभी के0 जी0 बी0 भी0 कर्मी आदि मौजूद थे.
मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ का धरना-प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2017
Rating: