मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत में लगे एक मेले से बीती शुक्रवार की रात उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर दो बाइक उड़ा ली.
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामपुर में लगने वाले मेले में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मघेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आने के कारण काफी भीड़ हो गई थी. जिसका लाभ उठा कर अपराधियों ने शंकरपुर के कांग्रेस अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार साह की बजाज प्लेटिना बीआर 43 ए 8807 और सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर निवासी चौकीदार सत्यनारायण ऋषिदेव की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बीआर 50 डी 1215 चोरी कर ली. पीड़ित ने इस आशय का आवेदन अज्ञात लोगों के खिलाफ दे कर थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है.
सावधान! मेले में उचक्के रहते हैं अधिक सक्रिय, दो बाइक पर हाथ साफ़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2017
Rating:
