‘शराबबंदी धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण”: मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास में डीएम



मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड स्थित सोनवर्षा मध्य विद्यालय में बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे शराब बंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला निर्माण हेतु लोगों जागरूकता पैदा करने के लिए  प्रखंड पूर्वाभ्यास डीएम मधेपुरा मो0 सोहैल के नेतृत्व में किया गया.

      इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका,आंगनबाड़ी सेविका, विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्ता, डिलर सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डी एम मो. सोहैल ने लोगों को हर हाल में शराब बंदी के समर्थन में अगामी 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला के लिए दृढ़ संकल्पित होने आह्वान किया.
     उन्होने कहा कि आप का दो हाथ शराब बंदी को लागू करने में अहम भूमिका निभायेगी. उन्होने कहा कि शराब बंदी धार्मिक दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है. इस लिए आप सब इसमें सह भागी बनकर समाज के निर्माण में सहयोग दें. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 जनवरी को भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर मानव श्रृंखला बनाकर शराब बंदी अभियान में अपनी भूमिका निभाए. वहीं पुलिस अधिक्षक विकास कुमार ने कहा कि आपलोगों के द्वारा यह बनाये जाने वाले मानव श्रृंखलापूरे विश्व में एक इतिहास बन कर उभरेगी. वहीं एस डी मुकेश कुमार ने लोगों से अपिल करते हुए कहा कि मधेपुरा जिला के सुदूर क्षेत्र स्थित आलमनगर से ही मानव श्रृंखला बनायी जायेगी जो लगभग दस किलोमीटर लंबी होगी. यह मानव श्रृखंला दूसरे प्रखंड को जोड़ेगी.
      इस दौरान डीडीसी मिथिलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो0 कयुम अंसारी, उत्पाद अधिक्षक महेश्वर दत मिश्र, बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास कुमार, सीडीपीओ उषा रानी, एम झुनझुन मलि, बी नीलम कुमारी, जिला पार्षद रेख देवी, निशा कुमारी, प्रमुख वर्षा कुमारी, उप प्रमुख धर्मेन्द्र पटेल,जदयु अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, मुखिया सुबोध ऋषिदेव, राजेश्वर राय, चंदन चैधरी, राज प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार साह, मुकुन्द यादव, मणि मंडल सहित हजारों शिक्षक, शिक्षिका, सेविका, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
‘शराबबंदी धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण”: मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास में डीएम ‘शराबबंदी धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण”: मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास में डीएम  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.