एसपी के एस्कार्ट पार्टी की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी



मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा मे अष्टयाम के एक कार्यक्रम का उद्घाटन कर मुख्यालय लौटने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के एस्कॉर्ट की एक गाड़ी गड्ढे में पलट गई.
मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज के  पास  दोपहर के 1:00 बजे एस एच 91 पर मधेपुरा आरक्षी अधीक्षक के एस्कार्ट पार्टी की गाड़ी हमारा पंप से 500 मीटर दक्षिण जिलेबिया मोड़ के  पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. सौभाग्यवश किसी को ज्यादा चोट नही आयी है. घटनास्थल पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने पहुंचकर वाहन (बोलेरो) को सीधा करवाया और निकाल कर भेज दिया गया. गाड़ी की काफी  क्षति पहुँची है. थानाध्यक्ष ने बताया कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है हल्की-फुल्की चोटें आई है.
एसपी के एस्कार्ट पार्टी की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी एसपी के एस्कार्ट पार्टी की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.