मधेपुरा जिले के चौसा में आज बुधवार को अहले सुबह एक नवजात
शिशु को बांस बिट्टी में फेंके देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. नवजात शिशु कन्या
थी.
कानो कान खबर मिलते ही देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी. नवजात
शिशु बालिका थी जिसे मृत अवस्था में फेंक दिया गया है. बच्चे को देख कर जितनी मुंह
उतनी बातें कही जा रही है. अनुमान के तौर पर बताया जाता है कि रात्रि में बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ है
और जब मधेपुरा टाइम्स अस्पताल से पता किया तो इस बात की पुष्टि भी हुई कि रात एक
बच्ची ने मृत अवस्था में जन्म लिया है और उसी रस्ते उसका घर पड़ता है. बच्चा मृत
पैदा होने पर बच्चे के परिजनों द्वारा फेंक दिया गया. लोगों का कहना था कि जिनका
बच्चा था कम से कम अपने रीति रिवाज से इसकी अंतिम क्रिया करते. ऐसे माँ-बाप का कभी
भला नहीं हो सकता है.
नवजात कन्या की लाश गड्ढे में, लोगों ने माँ-बाप को दी बद्दुआ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2016
Rating: