लम्बी कतार देख पेट्रोल पम्प मालिक ने खड़े लोगों को दिनभर भिजवाई चाय-बिस्कुट

नोटबंदी के 20 दिनों के बाद आज मधेपुरा जिले के सीबीआई (सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया) के एटीएम के खुलने से लोगो ने राहत की साँस तो ली लेकिन कब तक खुला रहेगा या कब तक एटीएम में पैसा रहेगा बैंक प्रबंधक की सक्रियता पर निर्भर है.
वही लंबी लंबी कतार देख कर मनोहर लाल द्वारका प्रसाद सिंहेश्वर के पंप पर पहुंचे रिटेल सेल्स मैनेजर पुष्कर कुमार ने पंप पर एटीएम के कतार में खड़े परेशान लोगों की परेशानी देख इंडियन ऑयल प्रमंडल मैनेजर त्रिभुवन कुमार को जानकारी दी और पंप मैनेजर राजू गुप्ता को कतार में खड़े लोगों को पानी, चाय, बिस्कुट आदि का वितरण करने का निर्देश दिया. शाम तक पंप कर्मी कृष्णा कुमार, वकील कुमार, शंभू कुमार मनोयोग से एटीएम के कतार में खड़े लोगों को सुविधा मुहैया कराते रहे,  जिसकी प्रशंसा बुधवार को शादी हो रहे वर संजीव कुमार और जदयू नेता दीपक यादव, मनोज यादव, बबलू ऋषिदेव, राजेश भगत, राम चंद्र प्रसाद, उमेश मेहता ने एमएलडीपी के मालिक विजय टेकरीवाल की सराहना की.
लम्बी कतार देख पेट्रोल पम्प मालिक ने खड़े लोगों को दिनभर भिजवाई चाय-बिस्कुट लम्बी कतार देख पेट्रोल पम्प मालिक ने खड़े लोगों को दिनभर भिजवाई चाय-बिस्कुट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.