एक तरफ जहाँ पूरे देश में दशहरा और
दुर्गापूजा की धूम है और आज विजयादशमी का त्यौहार पूरे उमंग के साथ मनाया जा रहा
है, वहीँ जिला मुख्यालय मधेपुरा मॆ भी से विजय दशमी के मौके पर महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की.
आज़ बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है जब श्री राम जी ने आज़ के दिन ही रावण का वध किया था. दूसरी
तरफ आज़ के दिन ही माँ दुर्गा ने महिषासुर
का वध किया था. बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर
सत्य की जीत के रूप में देश भर में लोग दशहरा और दुर्गापूजा के पर्व को उल्लास के साथ मनाते हैं.


उधर कल जिले भर में मुहर्रम मनाये जाने को लेकर दुर्गापूजा की प्रतिमाओं के
विसर्जन के अलग-अलग समय तय किये गए हैं. बताया गया कि जिला मुख्यालय के बँगला स्कूल के प्रांगण के दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन जहाँ आज ही लगभग 8 बजे रात्रि को होना तय हुआ है
वहीं अन्य स्थानों पर मनाये जा रहे दुर्गापूजा की प्रतिमाओं का विसर्जन कल रात मॆ किया जायेगा.
वहीं अन्य स्थानों पर मनाये जा रहे दुर्गापूजा की प्रतिमाओं का विसर्जन कल रात मॆ किया जायेगा.
माँ दुर्गा के दर्शन को उमड़ी मंदिरों में भीड़ तो जलते रावण को देखने पहुंचा लोगों का हुजूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2016
Rating:

No comments: