‘स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार से पोषित छात्र ही देश की ताकत है’: डॉ. ए. के. मंडल

देश की 70वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधेपुरा के हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में झंडोत्तोलन के दौरान मधेपुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अरूण कुमार मंडल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका सर्वोपरि है.
    अपने संबोधन में उन्होंने उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार से पोषित छात्र ही देश की ताकत हैं. अत: इस पर बल देना जरूरी है. मौके पर विशिष्ठ अतिथि मधेपुरा के जाने-माने सर्जन डॉ. आलोक निरंजन, श्रीमती रजनी धर्मपत्नी एएसपी राजेश कुमार एवं रेलवे प्रोजेक्ट ऑफिसर की पत्नी श्री मती डी. घोष समेत सैंकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.
    इस अवसर पर बेहतर सेवा हेतु पी.टी. टीचर प्रदीप कुमार हाजरा एवं सामाजिक कार्य में विशेष प्रदर्शन हेतु वर्ग 7 की छत्रा प्रिया रमण को डॉ. अरूण कुमार मंडल ने शील्ड देकर सम्मानित किया. विद्यालय उप-प्राचार्य अरविन्द सिन्हा ने स्वागत भाषण एवं अंजलि सुमन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में उद्घोषणा नैन्सी एवं प्रिय रमण ने किया जबकि गीत-संगीत, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता तथा त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया.
‘स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार से पोषित छात्र ही देश की ताकत है’: डॉ. ए. के. मंडल ‘स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार से पोषित छात्र ही देश की ताकत है’: डॉ. ए. के. मंडल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.