अविस्मरणीय होगा कोसी के सबसे बड़े फेसबुक ग्रुप ‘सहरसा’ का मिलन समारोह: 21 अगस्त को होगा साहित्य और सोशल मीडिया की हस्तियों का संगम
कोसी में इंटरनेट को दिशा और दशा प्रदान करने में अहम् फेसबुक ग्रुप ‘सहरसा’ के द्वारा आगामी 21 अगस्त को आयोजित ‘सहरसा ग्रुप मिलन समारोह’ एक बार फिर दिग्गज कवियों और सोशल मीडिया पर सक्रिय जानी-मानी हस्तियों के मिलन का गवाह बनेगा.
सहरसा जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस भवन के सभागार में अगले रविवार को होने वाले कार्यक्रम में न सिर्फ ‘वर्तमान समय में सोशल मीडिया’ विषय पर जानकारों के व्याखान प्रस्तुत किये जायेंगे बल्कि इस दौरान कवि सम्मेलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी.
आयोजक और सहरसा ग्रुप के एडमिन कुमार रविशंकर और सोमू आनंद से मिली जानकारी के अनुसार जहाँ इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, निदेशक, भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य राजभाषा परिषद, खान मंत्रालय भारत सरकार, विषेशज्ञ मैथिली भाषा, भारतीय भाषा संस्थान तथा सदस्य सिनेट बीएनएमयू मघेपुरा आदि पदों पर सुशोभित प्रो० डॉ रामनरेश सिंह करेंगे, वहीँ समारोह में अन्य कई आमंत्रित अतिथि के अलावे वक्ता रवीन्द्र प्रभात- हिन्दी ब्लाग विश्लेषक, 'परिकल्पना’ के संपादक एवं दैनिक ‘जनसंदेश टाइम्स’ के स्तंभकार, लखनऊ (उ.प्र), वरिष्ठ गज़लकार/ संपादक- अनिरुद्ध सिन्हा, समकालीन कवि कुमार विजय गुप्त, प्रसिद्ध साहित्यकार अरविन्द श्रीवास्तव, मीडिया विश्लेषक रुपेश कुमार- ब्यूरो प्रमुख, प्रभात खबर, राकेश सिंह- संस्थापक, मधेपुरा टाइम्स एवं कुंदन सिंह- ब्यूरो प्रमुख, दैनिक जागरण आदि भी होंगे.
बता दें कि 21 हजार से भी अधिक सदस्यों वाले कोसी के सबसे बड़े ग्रुप सहरसा’ के द्वारा पहली बार गत वर्ष भी मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया था जो लोगों के लिए यादगार साबित हुआ था. उम्मीद है कि कार्यक्रम वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया की भूमिका और इसके सकारात्मक प्रयोग पर एक बार फिर नई दिशा देने में कारगर होगा.
सहरसा जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस भवन के सभागार में अगले रविवार को होने वाले कार्यक्रम में न सिर्फ ‘वर्तमान समय में सोशल मीडिया’ विषय पर जानकारों के व्याखान प्रस्तुत किये जायेंगे बल्कि इस दौरान कवि सम्मेलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी.
आयोजक और सहरसा ग्रुप के एडमिन कुमार रविशंकर और सोमू आनंद से मिली जानकारी के अनुसार जहाँ इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, निदेशक, भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य राजभाषा परिषद, खान मंत्रालय भारत सरकार, विषेशज्ञ मैथिली भाषा, भारतीय भाषा संस्थान तथा सदस्य सिनेट बीएनएमयू मघेपुरा आदि पदों पर सुशोभित प्रो० डॉ रामनरेश सिंह करेंगे, वहीँ समारोह में अन्य कई आमंत्रित अतिथि के अलावे वक्ता रवीन्द्र प्रभात- हिन्दी ब्लाग विश्लेषक, 'परिकल्पना’ के संपादक एवं दैनिक ‘जनसंदेश टाइम्स’ के स्तंभकार, लखनऊ (उ.प्र), वरिष्ठ गज़लकार/ संपादक- अनिरुद्ध सिन्हा, समकालीन कवि कुमार विजय गुप्त, प्रसिद्ध साहित्यकार अरविन्द श्रीवास्तव, मीडिया विश्लेषक रुपेश कुमार- ब्यूरो प्रमुख, प्रभात खबर, राकेश सिंह- संस्थापक, मधेपुरा टाइम्स एवं कुंदन सिंह- ब्यूरो प्रमुख, दैनिक जागरण आदि भी होंगे.
बता दें कि 21 हजार से भी अधिक सदस्यों वाले कोसी के सबसे बड़े ग्रुप सहरसा’ के द्वारा पहली बार गत वर्ष भी मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया था जो लोगों के लिए यादगार साबित हुआ था. उम्मीद है कि कार्यक्रम वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया की भूमिका और इसके सकारात्मक प्रयोग पर एक बार फिर नई दिशा देने में कारगर होगा.
अविस्मरणीय होगा कोसी के सबसे बड़े फेसबुक ग्रुप ‘सहरसा’ का मिलन समारोह: 21 अगस्त को होगा साहित्य और सोशल मीडिया की हस्तियों का संगम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2016
Rating:
सहरसा ग्रुप के मित्रों को अग्रिम शुभकामनाएं..
ReplyDelete