वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के प्रशिक्षण कक्ष में  डीसीएलआर रवि शंकर कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ को राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली के शुद्धिकरण कार्यक्रम एनईआरपी 2016 को पूर्णत: सफल बनाने के लिये कई निर्देश दिये.
   उन्होने एनईआरपी का मुख्य उद्येश्य बताते हुऐ कहा कि मतदान करने लायक सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे डालना, सभी निर्वाचन सूची को त्रुटिरहित बनाना, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम हटाना, मृतक तथा विस्थापित एवं निवास की अहर्ता नहीं रखने वाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाना, सही-सही छाया चित्र लगवाना, मतदाताओं से मोबाईल नंबर और आधार कार्ड का नंबर सूची में डालना, मतदान केंद्र के क्षेर्त्रों की सीमाओं को गूगल मैप के सहयोग से डिजिटलाइइज करना, वैकल्पिक मतदान स्थल का चयन, मतदान केंद्र संबंधित सभी सूचना एकत्र करना, प्रपत्र 6.7.8 मे भेजे नाम सही-सही नही सुधार होता है तो इसकी तुरंत शिकायत करें. गड़बड़ी करने वाले आपरेटर को जेल भेजा जायेगा. जिस मतदाता के पास उम्र का लेखा जोखा नही है उसे फार्म 4 यानी शपथ पत्र भरना होगा. सभी बीएलओ को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र ले लेना है.
    मौके पर बीपीआरओ सतीष कुमार, जेएसएस संजय लाल दास, निशांत ठाकुर, प्रवीण सिंह, लालू रजक, मोनाजिर हसन, दीपक कुमार, सुनिल राम, संतोश राम, सुरेश यादव सहित लगभग सभी बीएलओ मौजूद थे
वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.