‘हमसफ़र’ नाम की बस ने आज सफ़र के बीच में ही दो यात्रियों का साथ उस समय छोड़ दिया जब सहरसा से फारबिसगंज जा रही इस बस के ऊपर आज दिन में 11 हजार वोल्ट का एक तार आ गिरा.
घटना सहरसा थानाक्षेत्र में बैंगहा के पास बायपास रोड में घटी. बताया जाता है कि इस दर्दनाक घटना में बस की छत पर बैठे दो यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम चार लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है. मृतक मनोज यादव और मनीष कुमार नरपतगंज निवासी बताये जाए हैं.
घटना सहरसा थानाक्षेत्र में बैंगहा के पास बायपास रोड में घटी. बताया जाता है कि इस दर्दनाक घटना में बस की छत पर बैठे दो यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम चार लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है. मृतक मनोज यादव और मनीष कुमार नरपतगंज निवासी बताये जाए हैं.
बता दें कि कोसी के इलाके में बस तथा अन्य सवारी वाहनों की छत पर बैठकर सफ़र का सिलसिला काफी दिनों से बदस्तूर जारी है और इस मामले में परिवहन विभाग की अनदेखी अक्सर लोगों को मौत में मुंह में धकेल रहा है.
सहरसा: बिजली का तार गिरने से बस की छत पर सफ़र कर रहे दो यात्रियों की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2016
Rating:

No comments: