पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी: पारामेडिकल परीक्षा में तनुजा ने पाया राज्य में 61वां स्थान

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की बेटी ने पारामेडिकल टेस्ट में बेहतर स्थान प्राप्त कर बिहारीगंज का नाम रोशन किया.
        राज्य स्तरीय बीसीइसीइबी पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अनिल कुमार साह की पुत्री तनुजा साह ने पूरे बिहार में 61वां स्थान प्राप्त कर बिहारीगंज का नाम रोशन किया. अपनी सफलता के बावत पूछे जाने पर तनुजा ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि कोई इंसान छोटे लक्ष्य से बड़ा लक्ष्य पा सकता है. मेरी यह पहली सफलता है, लेकिन मेरा उद्येश्य है बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना. उसे पाने के लिए मैंने  प्रयास शुरू कर दी है.
        अपनी इस सफलता का सारा श्रेय वह अपने मां, पिता व भैया दीदी व गुरूजन को देती है. पढ़ाई के बावत पूछने पर वह बोली कि दिन के छः से आठ घंटे पढ़ाई व ‘क्वेश्चन बैंक’ को हल करती थी. इसके अलावे पांच साल तक के प्रश्नपत्र के मुख्य अंशो को फोकस कर उसका अध्ययन करती थी. बिहारीगंज की छात्र छात्राओं से वह कहती है कि अगर कड़ी मेहनत व लगन के साथ तैयारी करें तो अवश्य सफलता मिलेगी.        
(रिपोर्ट: रानी देवी)    
पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी: पारामेडिकल परीक्षा में तनुजा ने पाया राज्य में 61वां स्थान पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी: पारामेडिकल परीक्षा में तनुजा ने पाया राज्य में 61वां स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 13, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.