मधेपुरा: घैलाढ प्रखंड के कई सड़कों पर बने बड़े गड्ढे, आवागमन मुश्किल

मधेपुरा जिले के बैजनाथपुर से गुजरने वाली मुख्य सड़क मार्ग जो पथराहा चौक, घैलाढ़ चौक सहित कई गाँव की ओर जाती है, इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है. यही नहीं प्रखंड के कई सड़कों की स्थिति अब दयनीय होने लगी है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
       बानगी के तौर पर घैलाढ़ चौक से लिटियाही व गम्हरिया जाने में मुश्किल से 30 मिनट का समय लगता था. वहीँ मुख्य सड़क पर गड्ढ़े बन जाने से अब सफ़र घंटों का हो चुका है और वो भी आरामदेह नहीं. सफर करते समय यात्रियों को हमेशा दुर्घटना का भय सताता है. जबकि सुपौल सहित कई गाँव का आवगमन इसी मार्ग से होता है. सड़क मार्ग के गड्ढे में तब्दील होने से छोटी गाड़ियाँ भले ही किसी तरह गुजर जाती है, पर सवारी गाड़ी, बस, ट्रक आदि के पलटने का डर बना रहता है.
         इलाके के जनप्रतिनिधियों को आम लोगों की ये समस्या अभी नजर नहीं आती है, क्योंकि अब चुनाव का मौसम रहा नहीं. हाँ, दुर्घटना के बाद एक बार आंसू बहाने जरूर पहुंचेगे, क्योंकि वैसी स्थिति में सवाल लोगों के आक्रोश का और वोट बैंक खिसकने का हो जाता है.
(रिपोर्ट: सिंपल कुमारी)
मधेपुरा: घैलाढ प्रखंड के कई सड़कों पर बने बड़े गड्ढे, आवागमन मुश्किल मधेपुरा: घैलाढ प्रखंड के कई सड़कों पर बने बड़े गड्ढे, आवागमन मुश्किल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 14, 2016 Rating: 5

1 comment:

  1. aaj baijnathpur se gamharia road ka bohat hi bura haal hai jab ke ye road bane jyada din nahi hue, janha bhi ghani basti hai waha talab ban chuka hai, pata nahi log chup kyo baithe hai?

    ReplyDelete

Powered by Blogger.