
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वे सपरिवार अपने घर खुर्दा गये थे और मुरलीगंज स्थित पर कॉलेज के ही एक कर्मचारी को रखवाली का भार सौंप गये थे. पर बताते हैं कि बीती रात वह कर्मचारी भी किसी शादी गया था. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
आज प्राचार्य का पुत्र जब अपने आवास पर गया तो स्थिति स्पष्ट हुई. उनके अनुसार 75 हजार रूपये की एलसीडी, 70 हजार नगद, करीब 3लाख के जेवरात और कीमती कपड़े चोरो द्वारा चुराये गये. मुरलीगंज थाने को जब इस चोरी की धटना की जानकारी दी गई तो एस आई उपेन्द्र शर्मा घटना स्थल का निरीक्षण करने गये.
कॉलेज के प्राचार्य के घर लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2016
Rating:

No comments: