मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के बडहरी के राजभर टोला वार्ड नं. 8 में फुल देवी के घर में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. जिससे लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई.
जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय चुल्हे के चिनगारी से लगी आग के कारण मसोमात फूल देवी के तीनो बेटों का घर और घर में रखे अनाज, कपडा, जेवर, 30 हजार रुपये, मोटरसाइकल, सिलाई मशीन सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए.
सीओ जय जय राम यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को आपदा के तहत लाभ की राशि देने की कवायद की जा रही है. आपदा की राशि पीड़ित विनोद राजभर की पत्नी सावित्री देवी, छुतहरू राजभर की पत्नी विपत्ति देवी, तथा ज्ञानदेव राजभर की पत्नी रेणु देवी को दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय चुल्हे के चिनगारी से लगी आग के कारण मसोमात फूल देवी के तीनो बेटों का घर और घर में रखे अनाज, कपडा, जेवर, 30 हजार रुपये, मोटरसाइकल, सिलाई मशीन सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए.
सीओ जय जय राम यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को आपदा के तहत लाभ की राशि देने की कवायद की जा रही है. आपदा की राशि पीड़ित विनोद राजभर की पत्नी सावित्री देवी, छुतहरू राजभर की पत्नी विपत्ति देवी, तथा ज्ञानदेव राजभर की पत्नी रेणु देवी को दिया जा रहा है.
अभी-अभी: सिंहेश्वर प्रखंड में आग लगने से तीन घर जले, दो लाख की संपत्ति ख़ाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2016
Rating:
No comments: