जेएनयू में कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में मधेपुरा में प्रतिरोध मार्च

देश की राजधानी दिल्ली में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष एवं ए.आई.एस.एफ. नेता कन्हैया कुमार को एक साजिस के तहत राष्ट्र विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा कर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ मधेपुरा के विभिन्न सामाजिक, राजनितिक, सांस्कृतिक एवं छात्र-युवा संगठनों ने देश भक्त मोर्चा के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकला
       इस मार्च में राजद, जदयू, भाकपा, माकपा, ए.आई.एस.सफ, ए.आई.वाई.एफ., एस.एफ.आई, छात्र राजद, छात्र जाप, इप्टा आदि के कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र चौक से कर्पूरी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकल कर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के प्रति अपने आक्रोश को व्यक्त किया. इन दलों के नेताओं ने कहा कि आर.एस.एस. के इशारे पर देश में लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है. यदि कोई भी आर.एस.एस. के साजिश के खिलाफ आवाज उठाता है तो केंद्र सरकार उसपर अपने तंत्र से हमला करवाती है. इसका उदाहरण कन्हैया प्रकरण में छात्रों, शिक्षकों, पत्रकारों पर होने वाला जानलेवा है. आर.एस.एस. की साजिस के तहत जे.एन.यू. विश्वविद्यालय के अंदर शैक्षणिक माहौल को समाप्त कर धार्मिक उन्माद पैदा करने की प्रयास किया जा रही है. इसी साजिश के तहत बिहार के बेटा छात्र नेता कन्हैया को भी बदनाम कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. जबकि भारत के कई ख़ुफ़िया एजेंसियों ने कन्हैया को निर्दोष माना है. लेकिन दिल्ली पुलिस आयुक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इशारे पर जबरन उसे फ़साने का प्रयास कर रही है.
        नेताओं ने छात्र नेता कन्हैया को जल्द से जल्द रिहा करने और पत्रकार, शिक्षक, छात्र पर हमला करनेवाले को गिरफ्तार करने साथ ही देश विरोधी नारे लगानेवाले पर विधि सम्मत कार्रवाही करने और देश में सद्भाव का बातावरण कायम करने की मांग की.
       प्रतिरोध मार्च में भाकपा राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राजद जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव, जदयू वरीय नेता नरेश पासवान, माकपा नेता गणेश मानव, छात्र राजद के विवेक कुमार, छात्र जाप के श्रीकांत राय, ए.आई.वाई.एफ. के संभु क्रांति, ए.आई.एस.एफ. जिला अध्यक्ष मो. वाशिम उद्दीन, एस.एफ.आई.के शारंग तनय, इप्टा के सुनीत कुमार, के अलावे राजद नेता तेज नारायण यादव, श्यामल किशोर यादव, अभिनंदन यादव, डॉ. देव प्रकाश, गणेश यादव, अनिल कुमार अनल, अमेश यादव, पप्पू यादव, जदयू नेता अशोक चौधरी, महेंद्र पदेल, विद्यानंद महतो, भाकपा नेता विद्याधर मुखिया, शेलेन्द्र कुमार, वीरेंदर नारायण सिंह, दिलीप कुमार, ब्रजभूषण, शिक्षाविद प्रो. सचिंद्र, ए.आई.एस.एफ. के हर्ष वर्धन सिंह राठौर, संतोष कुमार सुमन, देवराज, भगत सिंह, गौतम कुमार, शहनवाज, अशफाक, सनाउल्लाह, मोहन कुमार, शौरभ, खुदीराम बोस, दिलखुश आदि बड़ी संख्या में शामिल थे.
जेएनयू में कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में मधेपुरा में प्रतिरोध मार्च जेएनयू में कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में मधेपुरा में प्रतिरोध मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.