सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में हो रहा है सफल

मधेपुरा में सरकारी निर्देशानुसार मंगलवार को सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत एएसपी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुरलीगंज मिड्ल चौक स्थित एनएच-107 मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले दो पहिये वाहन चालकों को रोक कर सड़क सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी दी गई तथा स्थानीय बच्चों के माध्यम से सप्रेम फूल भेंट की गई.
            यातायात नियमों के हो रहे खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन के बावत अधिकारी ने आने-जाने वाले आम दो पहिये वाहन चालकों को नियमों का अनुपालन करने हेतु कई सख्त निर्देश दिए और वाहन चालकों को सुझाव देते हुए कहा कि फिलहाल तो सप्रेम फूल भेंट किया जा रहा है और यदि बताए गए निर्देशों का अनुपालन नही किया गया, तो बाद में पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.
           वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह मुहिम को लेकर क्षेत्रीय लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर मुरलीगंज नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धी, पार्षद श्वेत कमल बौआ, राजद के जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारणी सदस्य विश्वजीत कुमार पिंटु, पार्षद कालेन्द्र यादव, बाबा दिनेश मिश्रा सहित स्थानीय नगरवासियो ने इस मुहिम को सराहनीय कदम बताते कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग करना भी लोगों का कर्तव्य बनता है, तब ही पुलिस बढ़ते अपराध नियंत्रण की दिशा में पूर्ण सफलता हांसिल कर सकती है. मौके पर राजेश कुमार, बाल्मिकी प्रसाद सहित दर्जनो पुलिस बल के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में हो रहा है सफल सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में हो रहा है सफल  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.