मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता के दरबार में जिलाधिकारी शिविर का आयोजन किया गया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाले इस दरबार में ठंढ के बावजूद जिलाधिकारी के पहुँचते ही फरियादियों की भीड़ जमा होने लगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, जमीन, बिजली, फसल क्षति, मनरेगा समेत तमाम काउंटरो पर लोग अपना अपना आवेदन देने वास्ते रसीद कटाकर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी अपनी फरियाद रख रहे थे ताकि ऐसे उन्हें न्याय मिल सके. मौके पर बिहारीगंज के हथिऔंधा पंचायत से आए दिव्यांग बालक ललन कुमार को अबतक ट्राईसाईकिल नहीं मिलने की शिकायत की गई तो इसपर फौरन जिलाधिकारी ने बीडीओ को उसी समय उक्त सामग्री देने का आदेश दिया. इसके अलावे मोहनपुर पंचायत के पंचायत सेवक को कबीर अंत्येष्टि आदि के मामले में कड़ी फटकार लगाई. वहीं मौके पर आए डीसीएलआर विनय कुमार ने 30 जनवरी को उक्त मामले की जांच करने की बात कही.
आज के वहीं दरबार में कई समस्याओं के बावत मौके पर विभाग के अधिकारियों ने उसका समाधान किया. दरबार में जिला से आए भूमि उपसमाहर्ता विनय कुमार, सिविल सर्जन गजाधर पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री प्रसाद मंडल, डीपीओ शिवशंकर राय स्थापना, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख चंदा देवी, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन, बीडीओ अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक विद्युत अंभियता अंकित विजय, जूनियर इंजीनियर शशिभूषण, राजनारायण ठाकुर समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड जद यू के जिला उपाध्यक्ष राजनीतिक चौधरी, प्रखड जद यू अध्यक्ष वीरेन्द्र आजाद के अलावे कई पंचायत सचिव व मुखिया भी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाले इस दरबार में ठंढ के बावजूद जिलाधिकारी के पहुँचते ही फरियादियों की भीड़ जमा होने लगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, जमीन, बिजली, फसल क्षति, मनरेगा समेत तमाम काउंटरो पर लोग अपना अपना आवेदन देने वास्ते रसीद कटाकर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी अपनी फरियाद रख रहे थे ताकि ऐसे उन्हें न्याय मिल सके. मौके पर बिहारीगंज के हथिऔंधा पंचायत से आए दिव्यांग बालक ललन कुमार को अबतक ट्राईसाईकिल नहीं मिलने की शिकायत की गई तो इसपर फौरन जिलाधिकारी ने बीडीओ को उसी समय उक्त सामग्री देने का आदेश दिया. इसके अलावे मोहनपुर पंचायत के पंचायत सेवक को कबीर अंत्येष्टि आदि के मामले में कड़ी फटकार लगाई. वहीं मौके पर आए डीसीएलआर विनय कुमार ने 30 जनवरी को उक्त मामले की जांच करने की बात कही.
आज के वहीं दरबार में कई समस्याओं के बावत मौके पर विभाग के अधिकारियों ने उसका समाधान किया. दरबार में जिला से आए भूमि उपसमाहर्ता विनय कुमार, सिविल सर्जन गजाधर पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री प्रसाद मंडल, डीपीओ शिवशंकर राय स्थापना, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख चंदा देवी, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन, बीडीओ अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक विद्युत अंभियता अंकित विजय, जूनियर इंजीनियर शशिभूषण, राजनारायण ठाकुर समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड जद यू के जिला उपाध्यक्ष राजनीतिक चौधरी, प्रखड जद यू अध्यक्ष वीरेन्द्र आजाद के अलावे कई पंचायत सचिव व मुखिया भी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
जनता के दरबार में बिहारीगंज पहुंचे जिलाधिकारी, कईयों को मिली मौके पर राहत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2016
Rating:

No comments: