मधेपुरा जिले के बिहारीगंज-ग्वालपाड़ा सड़क मार्ग पर ठूठा मोड़ पर लोहा पुल के निकट एक बारात गाड़ी के पानी में पलट जाने से दो की मौत हो गई जिनमें एक 5 वर्षीया बच्ची है और दूसरी एक बूढ़ी महिला. दुर्घटनाग्रस्त वाहन सफेद रंग की सवारी गाड़ी (बी आर 43 बी 3260) थी.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि के लगभग 12 बजे की है. घटना के बावत जानकारी देते हुए ललिया निवासी हंसराज मंडल व पंकज मंडल ने बताया कि हाकिम मंडल की पुत्री पूजा की शादी पुर्णियां जिला के चण्डिका जरिया राइका टोला में तय हुआ था. बारात ललिया से वरूणेश्वर धाम शादी के लिए जा रही थी. इसी बीच उक्त घटना घटी, जिसमें विन्देश्वरी ठाकुर की 60 वर्षीया पत्नी बौना देवी एवं 05 वर्षीया सुरेश मंडल की नतनी की मौत हो गई. अन्य को हल्की चोटें आई हैं.
घटना के बाद सवारी का ड्राइवर फरार हो गया. घटना के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि के लगभग 12 बजे की है. घटना के बावत जानकारी देते हुए ललिया निवासी हंसराज मंडल व पंकज मंडल ने बताया कि हाकिम मंडल की पुत्री पूजा की शादी पुर्णियां जिला के चण्डिका जरिया राइका टोला में तय हुआ था. बारात ललिया से वरूणेश्वर धाम शादी के लिए जा रही थी. इसी बीच उक्त घटना घटी, जिसमें विन्देश्वरी ठाकुर की 60 वर्षीया पत्नी बौना देवी एवं 05 वर्षीया सुरेश मंडल की नतनी की मौत हो गई. अन्य को हल्की चोटें आई हैं.
घटना के बाद सवारी का ड्राइवर फरार हो गया. घटना के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: बारात गाड़ी पलटी, दो की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2016
Rating:

No comments: