मधेपुरा जिला मुख्यालय में श्री श्री 108 पुराना बस स्टैंड बड़ी बजरंगबली अष्टयाम समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 72 घंटा के रामधुनी अष्टयाम का आयोजन किया गया.
समिति द्वारा जानकारी दी गई कि इस अवसर पर भक्त कैलाश साह के द्वारा सवा किलो का चांदी का मुकुट चढ़ाया गया है. कैलाश साह स्थानीय निवासी हैं. मौके पर शत्रुघ्न ठाकुर ,कैलाश साह,जामुन प्रसाद ,विजय साह, मनीष कुमार, गुलसन,अमित, रोहित,पलटू सहित सैंकड़ों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर मौजूद थे.
(रिपोर्ट: विकास समीर)
समिति द्वारा जानकारी दी गई कि इस अवसर पर भक्त कैलाश साह के द्वारा सवा किलो का चांदी का मुकुट चढ़ाया गया है. कैलाश साह स्थानीय निवासी हैं. मौके पर शत्रुघ्न ठाकुर ,कैलाश साह,जामुन प्रसाद ,विजय साह, मनीष कुमार, गुलसन,अमित, रोहित,पलटू सहित सैंकड़ों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर मौजूद थे.
(रिपोर्ट: विकास समीर)
भक्त ने चढ़ाया सवा किलो के चांदी का मुकुट: 72 घंटे का रामधुनी अष्टयाम शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2016
Rating:
No comments: